खड़हरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कोरोना जांच शिविर में 50 लोगों के लिये गये सैंपल
खड़हरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कोरोना जांच शिविर में 50 लोगों के लिये गये सैंपल
बांका: चिकित्सा विभाग के द्वारा शनिवार को बाराहाट क्षेत्र के खड़हरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के कुल 50 लोगों का कोरोना सैंपल एकत्रित किया गया. लेकिन इस जांच शिविर में चिकित्सा विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर ग्रामीण और मौके पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों के दल में तीखी नोकझोंक हो गयी. जिसमें खुद विभाग के एक चिकित्सक ने ही मामले को आगे रखकर ग्रामीणों को अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए प्रेरित किया.
जानकारी के अनुसार केंद्र पर तैनात एक एएनएम कोमल गुप्ता बीते फरवरी माह से ही ड्यूटी से बिना किसी को कुछ बताये गायब है. संबंधित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रभारी डाॅ अमीनुद्दीन की मानें तो उन्होंने कई बार मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मौखिक एवं लिखित तौर पर एएनएम के ड्यूटी पर नहीं आने की शिकायत की, लेकिन प्रभारी के शिकायत के बावजूद वह केंद्र पर नहीं पहुंची. जबकि चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा सभी चिकित्सा कर्मियों एवं चिकित्सकों की ड्यूटी लॉकडाउन अवधि तक निरस्त की गयी है. इसे वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना ही कहें तो कोई गलत नहीं होगा.
मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया काशीनाथ चौधरी ने भी इसे गंभीर मामला बताया और उन्होंने तुरंत जिला चिकित्सा पदाधिकारी को भी मामले से अवगत कराया. बताया जाता है कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात एएनएम कोमल गुप्ता मुंगेर जिला की स्थाई निवासी हैं. जो यहां तैनाती के बाद से ही ड्यूटी से गायब हैं. बताया जा रहा है कि संबंधित एएनएम फरवरी माह से ही ड्यूटी से गायब है और संबंधित सेंटर के प्रभारी डॉक्टर अमीनुद्दीन के द्वारा जब इस मामले में विभाग को बार-बार सूचित भी किया गया तो अब तक किन परिस्थितियों में एनएम के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई. ग्रामीण इस बात को लेकर काफी नाराज थे और मौके पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों से जवाब सवाल को लेकर उलझ गये. ग्रामीण एक सुर में मांग कर रहे थे कि संबंधित एएनएम को तत्काल यहां से हटाकर उनके स्थान पर दूसरी एएनएम को तैनात किया जाये, जो इस महामारी के दौर में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों की स्वास्थ्य समस्या का निदान कर सके.