क्रिकेट चैंपियनशिप में सनातन फाउंडेशन ने महादेव एलेवन को हराया

डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरुवार को एमएमसी सनातन फाउंडेशन, जसीडीह व महादेव एलेवन बांका के बीच आरएमके स्कूल मैदान पर मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:42 PM

बांका. डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरुवार को एमएमसी सनातन फाउंडेशन, जसीडीह व महादेव एलेवन बांका के बीच आरएमके स्कूल मैदान पर मैच खेला गया. महादेव एलेवन के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पूरी टीम 13.2 ओवर खेलकर 73 रन पर ऑल आउट हो गयी. महादेव के बल्लेबाज मनीष ने सर्वाधिक 18 रन का योगदान दिया. जबकि, सनातन फाउंडेशन के गेंदबाज संजीव झा ने चार विकेट और रिक्की व सुदर्शन ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में उतरी सनातन फाउंडेशन, देवघर की टीम ने मात्र 5.5 ओवर में एक विकेट खोकर 76 रन बनाकर मैच को नौ विकेट से जीत लिया. सनातन फाउंडेशन के बल्लेबाज परवेज शेख ने सर्वाधिक 45 रन बनाये. श्रेष्ठ कुमार ने 29 रन बनाये. महादेव के गेंदबाज मंटु को मात्र एक विकेट से संतोष करना पड़ा. मैन आफ द मैच का अवार्ड सनातन फाउंडेशन के गेंदबाज संजीव झा को उनके बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिये दिया गया. इन्होंने 3.2 ओवर में मात्र 13 रन देकर चार विकेट लिये. बिहार बाॅलीबाल एसोसिएशन से संबद्ध राष्ट्रीय स्तर के बाॅलीबाल रेफ्री नौगछिया के मुरारी राय ने उन्हें सम्मानित किया. मैच में निर्णायक की भूमिका रंजीत राय और सरफराज ने निभाई. जबकि स्कोरर की कमान मदन कुमार, डिजिटल स्कोरर राज कुमार गोलू और उद्घोषक सावन सिंह थे. शुक्रवार को अररिया व डीसीए देवघर के बीच मैच खेली जायेगी. इस मौके पर शिवनारायण झा, सुबोध झा, अरूण कुमार, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा, प्रदीप भगत, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, चंदन चैधरी, अंजनी मिश्रा, संजय मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version