दुर्गा स्पोर्टिंग को हराकर सनातन फाउंडेशन की टीम फाइनल में
यनामिक कृषांग क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच एमएमस. सनातन फाउंडेशन जसीडीह बनाम बनाम दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बाराहाट के बीच खेला गया.
बांका: डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच एमएमस. सनातन फाउंडेशन जसीडीह बनाम बनाम दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बाराहाट के बीच खेला गया. इस मैच को जीतकर सनातन फाउंडेशन की टीम फाइनल पहुंच गयी. मैच का शुभारंभ कृषांग क्वांटम स्पोर्ट्स के सदस्य संजय मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया. दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब बाराहाट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया.टीम की ओर से ऋषिकातं ने सर्वाधिक 49 रन बनाये. दूसरे बल्लेबाज विशु ने भी 42 रनों का योगदान दिया. सनातन फाउंडेशन की ओर से गेंदबाज प्रतीक रंजन ने तीन विकेट लिये और संजीव झा व रिक्की शर्मा ने क्रमशः दो-दो विकेट झटके. जवाब में उतरी सनातन फाउंडेशन की टीम 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 154 रन की पारी खेलते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. यह टीम पांच विकेट रहते हुए मैच को जीतने में कामयाब हुई. विजेता टीम की ओर से अफसर ने नाबाद 63 रन की पारी खेली. परवेज ने 24 रन बनाये. बाराहाट के गेंदबाज मिथुन ने दो विकेट लिये. देवघर के गेंदबाज प्रतीक रंजन को उनके बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में निर्णायक की भूमिका रामकृष्ण झा और चंदन चैधरी ने निभाई. आयेाजन समिति की ओर से बताया गया कि आरएमके मैदान दूसरे कार्यक्रम को लेकर व्यस्त रहने की वजह से दूसरा सेमीफाइनल मैच दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जायेगा. मौके पर प्रदीप भगत, शिवनारायण झा, सुबोध झा, राकेश सिंह, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन चैधरी, रंजीत यादव, गौरव किशोर झा, मिलन कुमार,, सावन सिंह, अंजनी मिश्रा, छोटू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है