बालू लोड ट्रैक्टर ने शिक्षक को कुचला, मौत

बालू लोड ट्रैक्टर ने शिक्षक को कुचला, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2020 7:37 AM

बांका: बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर समुखिया मोड़ के समीप रविवार को दिन के करीब 10 बजे बाइक सवार एक प्राइवेट शिक्षक की अवैध रूप से बालू लोड ट्रैक्टर के कुचलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि सड़क दुर्घटना के बाद एंबुलेंस से जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर पुन: घटनास्थल पर पहुंचे तथा बीच सड़क पर शव को रखकर घंटों सड़क जाम कर दिया. इस दौरान परिजनों के द्वारा ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने एवं मुआवजा आदि को लेकर सड़क पर डटे रहे.

मालूम हो कि फुल्लीडुमर बाजार निवासी राम प्रवेश यादव (32) पिता श्रीलाल यादव बांका से बाइक पर सवार होकर अपना घर जा रहा था. इसी दौरान समुखियामोड़ की समीप राजपुर ककना की ओर से तेज गति से आ रही बालू लोडेड एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक बालू अनलोड कर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रैक्टर पर बालू लोड था. जो घटना के बाद फरार हो गया. उधर जाम की सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा व अंचलाधिकारी सुजीत कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया. सीओ ने बताया है कि मृतक परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपया दिया गया है. मौके पर अधिकारियों ने आरोपित ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिया. तब जाकर जाम टूटा और आवागमन चालू हो पायी. बाद में पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ट्यूशन पढ़ा कर चलाता था आजीविका : मृतक शिक्षक शहर के बाबूटोला में रहकर करीब 5-6 वर्ष से बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना आजीविका चलाता था. परिजनों ने बताया कि मृतक बचपन से ही पढ़ने में मेधावी था. बांका में बच्चों को टयूशन पढ़ाकर नौकरी की भी तलाश में था. लेकिन इसी बीच वे काल के गाल में शमा कर हमलोगों को अलविदा कह गये. उधर मृतक का शव घर पहुंचने के साथ ही परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी कंकई देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक को दो पुत्र आदित्य कुमार चार वर्ष एवं रवि कुमार दो वर्ष है. छोटे बच्चे को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि उनके पिता जमीन पर क्यों लेटे हुए हैं. मृतक भाई में दूसरे नंबर पर था. जिसपर पूरे परिवार को काफी आशा बंधी हुई थी. उधर उनकी मौत के बाद फुल्लीडुमर बाजार में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. बाजार निवासी कामेश्वर साह, पप्पू साह, राम लखन सिंह, दिलीप सिंह, विक्की सिंह, आनंदी यादव, गौरी शंकर यादव, लखन लाल देव, आलोक यादव आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

अवैध बालू उत्खनन की खुली पोल: जिले में एक जुलाई से बालू घाट बंद है, बावजूद अवैध बालू का खेल अभी तक जारी है. जिसके परिणाम स्वरूप रविवार की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. बताया जा रहा है कि एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने रौंद कर एक बाइक चालक को मौत के नींद सुला दिया. इस घटना ने जहां एक ओर बालू के अवैध उत्खनन तो दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की विफलता भी साबित की है.

Next Article

Exit mobile version