Loading election data...

अमरपुर में बालू माफिया फिर सक्रिय, रात में सैकड़ों ट्रैक्टर से हो रही अवैध ढूलाई

मादाचक घाट से बालू का अवैध उत्खन कर रात में साठ से सत्तर ट्रैक्टर से बालू की ढूलाई हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:01 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र में अवैध बालू घाटों से बालू का खनन फिर से शुरू हो गया है. बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि प्रतिदिन रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्रैक्टर से बालू का उठाव कर रहे हैं और मुख्य सड़क से अपनी गाड़ी लेकर गंतव्य की ओर निकलते हैं. हद तो यह है कि इस पर पुलिस व प्रशासन की नजर नहीं पड़ती है. सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन सिर्फ मादाचक घाट से बालू का अवैध उत्खन कर रात में साठ से सत्तर ट्रैक्टर से बालू की ढूलाई हो रही है. मैनेज करने के नाम पर एक ट्रैक्टर से 38 सौ रुपये बालू माफियाओं द्वारा लिए जाते हैं. इनका दावा है कि नीचे से उपर तक मैनेज करना पड़ता है. मादाचक बालू घाट चलाने में कठैल गांव के एक पुराने बालू माफिया का हाथ बताया जाता है. सूत्रों ने बताया कि मादाचक बालू घाट से गाड़ी निकल कर सिउड़ी मोड़ होते हुए कौशलपुर व महादेवपुर होते हुए चतुर्वेदी आश्रम में मुख्य सड़क पर आती है तथा शाहकुंड की ओर चली जाती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर की कर्कश आवाज से उन लोगों की नींद खराब हो जाती है. ट्रैक्टर इतनी तेज गति से चलती है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बालू माफियाओं पर अंकुश नहीं लगने से चांदन नदी में पानी जमा नहीं हो पा रहा है. जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने बताया कि घाटों पर लगातार छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. अवैध उत्खनन किसी भी सुरत पर बर्दाश्त नहीं होगी. गश्ती को और तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version