-पुलिस ने आत्मरक्षा में किया हवाई फायरिंग
बेलहर. थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव चकवारा के पास बदुआ नदी में अवैध बालू खनन को लेकर छापामारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफियाओं के द्वारा पथराव व गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. बुधवार की अहले सुबह नदी में एकाएक गोलीबारी की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी दौड़ पड़ी. गोलीबारी की आवास सुनकर बालू घाट पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ से अवैध बालू खनन कर रहे बालू माफिया के द्वारा पहले पथराव फिर बंदूक से पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे. जिसकी जबाव में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की. इस दौरान करीब डेढ़ घंटा तक बालू घाट पर तनाव का स्थिति बनी रही. जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना अंतर्गत कुमारसर बालू घाट का टेंडर होने के बाद भी संग्रामपुर क्षेत्र से बालू उठाव करते है. स्थानीय बालू माफिया के द्वारा संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चकवारा गांव के नीचे बेलहर थाना क्षेत्र के बदुआ नदी से अवैध रूप से प्रतिदिन बालू का खनन किया जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बांका एसपी को भी दी. एसपी को सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बेलहर पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह नदी को तीन ओर से घेर लिया. इस दौरान पुलिस ने अवैध बालू खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर, एक लोडर ट्रैक्टर व दो बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस की कार्रवाई को देखकर मौके पर से सभी बालू मजदूर एवं ड्राइवर भागने में सफल रहा. लेकिन जब्त ट्रैक्टर को नदी से थाना लाने के दौरान बालू माफियाओं ने चारों ओर से पुलिस को घेर कर हंगामा करते हुए पत्थरबाजी शुरु कर दी और अपने पास रखे अवैध हथियार से पुलिस पर फायरिंग करना शुरु कर दिया. बालू माफिया के अचानक हमलावर होने के बाद पुलिस ने अपने बचाव में हवाई फायरिंग शुरु कर दी. जिसके बाद बालू माफिया व पुलिस वहां से पीछे हटने लगे. मौके पर पुलिस ने जब्त सभी वाहनों को थाना ले आया. हालांकि इस घटना में एक वरीय पुलिस पदाधिकारी व कुछ पुलिस कर्मी पथराव से जख्मी होने की बात सामने आ रही है. लेकिन इसकी कोई पुष्टि पुलिस के द्वारा नही की गयी है. घटना के बाद पुलिस के द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस के द्वारा कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडी
पीओ ने बताया कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध छापामारी के क्रम में बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर पथराव व फायरिंग की गयी. जिसके जबाव में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ के लिए हवाई फायरिंग किया है. हमलावर बालू माफिया की पहचान कर ली गयी है. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है