17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की सख्ती से बालू माफियाओं का धंधा पड़ा मंदा

पंचायत जनप्रतिनिधियों ने बालू मुहैया कराने की लगाई गुहार, सरकारी योजनाएं हो रही है प्रभावित

– पंचायत जनप्रतिनिधियों ने बालू मुहैया कराने की लगाई गुहार, सरकारी योजनाएं हो रही है प्रभावितफोटो 26 धोरैया 3. धोरैया थाना में जब्त बालू लदा ट्रैक्टरप्रतिनिधि धोरैया

स्थानीय प्रशासन की सख्ती के कारण क्षेत्र में बालू का धंधा मंदा पड़ा हुआ है. आलम यह है कि बालू उठाव नहीं होने से सरकारी योजनाओं पर भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है. इसको लेकर प्रखंड के दर्जनों पंचायतों के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह चंद्रवंशी, दीनबंधु दीनानाथ, ग्यास खां, रजनीश कुमार, निभा देवी, निर्जला देवी, रेखा देवी, नगमा तरन्नुम, बीबी फरजाना, मो. जहांगीर आदि ने प्रखंड प्रशासन से बालू मुहैया कराने की गुहार लगायी है. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि बालू नहीं मिलने से हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रखंड के सभी पंचायतों में नाला, रोड, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाएं बालू के अभाव के कारण बाधित है, जबकि मानसून भी दस्तक देने वाला है. बरसात के पहले अगर कार्य नहीं होता है तो इस बरसात में हर पंचायत की स्थिति सड़क नाले में तब्दील हो जायेगी और आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना होगा. बताया गया कि बालू की वजह से आवास योजना के लाभुक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं बना पा रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ से इस दिशा में आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया है.

करीब दो दर्जन बालू लदे ट्रैक्टर व हाइवा को पुलिस ने किया जब्त

बता दें कि बांका एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा बालू माफियाओं के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान लगातार जारी है. इसको लेकर धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों से करीब दो माह के अंदर दो दर्जन बालू लदे ट्रैक्टर तथा बालू लदे 4 हाईवा को भी जब्त किया है. पुलिस प्रशासन की लगातार हो रही इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बतादें कि बांका के चानन नदी से अवैध तरीके से बालू उठाव कर धोरैया के रास्ते जाने वाले करीब एक दर्जन बालू लदे ट्रैक्टर को भेलाई पहाड़ी तथा धोरैया पुनसिया मार्ग से पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा थाना क्षेत्र के पैर, उचडीहा, डुमरजोर, नंदगोला ,बलमचक, करहरिया आदि जगहों से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा कई बालू लदे जुगाड़ गाड़ी तथा साइकिल पर बालू ढ़ोने वाले कारोबारी के विरुद्ध भी सघन छापामारी अभियान चलाते हुए कई कारोबारी जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं. हालांकि अब भी थाना क्षेत्र के कई बालू घाटों पर चोरी-छिपे बालू उठाव अब भी जारी है. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद बालू उठाव का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है. धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि बालू कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कटिबद्ध है. बालू माफियाओं के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

कहते हैं बीडीओ

बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि बालू की कमी से आवास योजना, शौचालय सहित पंचायत व प्रखंड स्तर पर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो रहा है. इसको लेकर मामले से उच्चधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें