समय पर मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
हर माह तीन से चार तारीख के बीच मजदुरी का भुगतान हो जाता था.
-मुख्य पार्षद की पहल पर कर्मियों के खाते में किया गया भुगतान
अमरपुर. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने ससमय मजदूरी का भुगतान नहीं करने को लेकर बुधवार को कचहरी परिसर में सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही सफाई कार्य को बाधित रखा. जिससे शहर में गंदगी का अंबार लग गया. मौके पर सफाई कर्मी अनीता देवी, अंजली कुमारी, बबीता कुमारी, नगीना देवी, मिथुन मेहतर, संजय मलिक, धनंजय मेहतर, दिनेश मेहतर, संजय मेहतर, सीताराम मेहतर, प्रमोद मेहतर आदि ने बताया कि पूरी इमानदारी के साथ शहर की साफ -सफाई का कार्य करते आ रहे हैं. हर माह तीन से चार तारीख के बीच मजदूरी का भुगतान हो जाता था. लेकिन दुर्गा पूजा में अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है. हड़ताल व प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नपं मुख्य पार्षद रीता साहा कचहरी परिसर पहुंची और कर्मियों की मांगों से अवगत होते हुए. मौके पर उन्होंने सफाई संवेदक को अविलंब सफाई कर्मियों के खाते में मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया. जिसके बाद सफाई कर्मियों के खाते में भुगतान किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि सफाई कर्मियों के खाते में राशि हस्तांतरित करा दिया गया है. लिंक प्रॉब्लम की वजह से कुछ सफाई कर्मियों के खाते में राशि हस्तांतरित नहीं हो सकी है. जल्द ही सभी मजदूरों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है