बांका. जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय अहिरो में अध्ययनरत 55 छात्र-छात्राओं को रजौन प्रखंड स्थित बाबरचक गांव में बने सुबे का पहला स्मार्ट विलेज का परिभ्रमण कराया गया. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक जनार्दन कुमार व अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को उन्नति ग्राम के बारे में विस्तार बताया गया. मौके पर बच्चों ने उन्नति ग्राम के निर्माण तथा उनके महत्व को जाना और परखा. बच्चे यहां आवास एवं अन्य सुख सुविधाओं को देखकर गदगद दिखें. परिभ्रमण के मौके पर शिखा भारती, कुमारी प्रियंका, रुबीना खातून, मुन्ना शर्मा, राकेश कुमार, जिन्ना, वासुदेव कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे. मालूम हो कि गत 2 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार स्मार्ट विलेज पहुंचकर इसका उदघाटन किया था. स्मार्ट विलेज में रजौन प्रखंड के 164 भूमिहीन व आवासविहीन महादलित परिवारों को बसाया जा रहा है. उद्घाटन के बाद उन्नति ग्राम एक पर्यटक स्थल का रूप ले रहा है. उन्नति ग्राम लोगों के बीच कौतूहल का एक विषय बना हुआ है. उन्नति ग्राम में सरकार द्वारा भूमिहीन व आवासविहीन लाभुकों को दिए गए व्यवस्थाओं को देखने के लिए लगातार लोगों की भीड़ जुट रही है. ऐसे में उन्नति ग्राम पर लोगों के साथ-साथ भारी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं का परिभ्रमण बच्चों के लिए लाभप्रद साबित हो रहा है. छात्र-छात्राओं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं शिक्षा, जल जीवन हरियाली, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास, सूर्यघर, खेल मैदान, सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक भवन, आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र, पेयजल व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम, सोख्ता, हाट आदि की जानकारी बच्चों को लुभा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है