एसबीपी विद्या विहार में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
एसबीपी विद्या विहार में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
बौंसी. एसबीपी विद्या विहार में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए विद्यालय के सचिव शशिकांत विक्रम ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने के साथ-साथ उन्हें विज्ञान विषय में जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. बताया गया कि विभिन्न वर्ग के बच्चों ने विज्ञान पर आधारित एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल तैयार किया है. जिसकी प्रदर्शनी विद्यालय परिसर में आज की जायेगी. उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा. इसके लिए विद्यालय परिसर में जगह-जगह स्टॉल लगाया गया है. विद्यालय के डायरेक्टर सहित अन्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रिंसिपल अंजनी सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है