17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत

क्ष्मीनिया पुल के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी सवार बौंसी के नीमा गांव निवासी शिक्षिका 33 वर्षीय प्रियतम प्रियवादिनी की मौत हो गयी.

धोरैया. पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग पर अहिरो तथा चलना के बीच लक्ष्मीनिया पुल के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी सवार बौंसी के नीमा गांव निवासी शिक्षिका 33 वर्षीय प्रियतम प्रियवादिनी की मौत हो गयी. मृतका धोरैया के यूएमएस अहीरो स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित थी. जानकारी के अनुसार स्कूल से वह स्कूटी से अपने घर जा रही थी. अज्ञात वाहन धक्का मारकर फरार हो गया. ग्रामीणों द्वारा स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को सूचना दी गयी. इसके उपरांत ग्रामीण जुट गये. सूचना पर धोरैया पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की तहकीकात की. प्रभारी प्रधानाध्यापिका सफेदा खातून ने बताया कि स्कूल में तबीयत खराब होने की बात कह कर वे घर के लिए निकली थी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर धोरैया थाना के अवर निरीक्षक छोटू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में ले लिया. वहीं सूचना मिलने पर मृतका के पति संजीव कुमार झा, ससुर वासुदेव झा स्वास्थ्य केंद्र धोरैया पहुंचे .घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका के पति भी झारखंड के साहिबगंज जिला के आदर्श मध्य विद्यालय महाराजपुर में शिक्षक हैं. वहीं मृतका को दो पुत्र हैं .घटना के बाद से परिजन काफी सदमे में है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है .घटना के बाद से अहीरो स्कूल के शिक्षक भी मर्माहत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें