कामतपुर में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने चार मासूम व महिला को कुचला, सभी रेफर
ड़क किनारे खेल रहे दो बच्चे, दो बच्चियां और एक महिला को कुचल दिया
प्रतिनिधि शंभुगंज.
थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव में बेकाबू स्कार्पियो ने सड़क किनारे खेल रहे दो बच्चे, दो बच्चियां और एक महिला को कुचल दिया. जबकि दो लोग बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार कामतपुर गांव में हरिलाल यादव का स्कॉर्पियो किरणपुर से कामतपुर गांव होते हुए घोषपुर की तरफ जा रही थी. जहां कामतपुर बीच गांव में ही सड़क किनारे खेल रहे बृजेश कुमार की 10 वर्षीया पुत्री अंबिका कुमारी, सूचित पासवान का आठ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार, वाला पासवान का 12 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी और निक्कू पासवान का 10 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार एवं बटेश्वर चौरसिया की 48 वर्षीय पत्नी अनीता देवी को कुचलते हुए स्कॉर्पियो आगे निकल गयी. जिससे पांचों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि सड़क किनारे बाइक लेकर खड़े इस घटना में पूर्व मुखिया विशेखा देवी के पुत्र गौतम कुमार समेत एक अन्य लोग बाल- बाल बच गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो को खदेड़कर कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चालक स्कॉर्पियो लेकर घोषपुर की तरफ भाग निकला. घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी शंभुगंज लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर में छात्र हिमांशु कुमार की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर थाना के पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंची. बताया गया कि हरिलाल यादव के स्कॉर्पियो को उसके पुत्र के द्वारा सीखने के लिये चलाया जा रहा था. जिसके कारण यह घटना घटी है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि कामतपुर गांव में बेकाबू स्कॉर्पियो के द्वारा सड़क किनारे खड़े बच्चों और महिला को कुचलने की घटना के बाद फरार स्कॉर्पियो की पहचान कर ली गयी है. जख्मी के लिखित आवेदन दिये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है