चेकिंग अभियान में 690 बोतल विदेशी शराब समेत स्कॉर्पियो जब्त
चेकिंग अभियान में 690 बोतल विदेशी शराब समेत स्कॉर्पियो जब्त
वाहन चालक व अवैध शराब कारोबारी भाग निकलने में रहे सफल जयपुर. जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान झारखंड के सरैयाहाट थाना मार्ग से आ रही स्कार्पियो को अलगजरा गांव के बाहर नदी किनारे ओवरटेक कर रोका गया. हालांकि पुलिस टीम को देखते ही वाहन चालक व अवैध शराब कारोबारी मौके से भाग निकलने में सफल हरे. स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उससे कुल 28 कार्टून में 690 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ. इस मामले में जयपुर थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत अज्ञात शराब कारोबारी व चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस अभियान में थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ओमप्रकाश राम सहित पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है