शहर के पुरानी चौक पर जाम हटाने के दौरान हुई हाथापाई
अमरपुर. शहर के पुरानी चौंक पर जाम हटाने के दौरान टाइगर मोबाइल जवान व खरीदारी करने आये लोगों के बीच हथापाई हो गयी. इस दौरान घटना स्थल पर घंटो देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हाथापाई के दौरान टाइगर मोबाइल के जवान अंशु राज जख्मी हो गया. जख्मी जवान के बायें हाथ की ऊंगली में चोट आयी है. जख्मी जवान का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में डॉ अमीत कुमार शर्मा के द्वारा किया गया. जख्मी जवान के सहयोगी सिपाही आत्मा कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम जाम की सूचना पर शहर के पुरानी चौंक पर पहुंचकर जाम हटाने लगा. तभी दुकान के बाहर खड़ी बाइक को हटाने के लिए बाइक स्वामी को बोला तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. इसी दौरान एक युवक अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा. जब उक्त युवक को वीडियो बनाने से मना किया तो उक्त लोग हाथापाई करने लगा. जिसमें जवान अंशुल राज जख्मी हो गया. अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह मौके पर से भागकर एक व्यवसायी परिसर में छिप गया. घटना की सूचना मिलते ही दारोगा बबलु कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने शोभानपुर गांव के अभिनंदन कुमार, अमरपुर बाजार के अभिषेक कुमार व शिवम कुमार को हिरासत में ले लिया. वहीं इस घटना को लेकर व्यवसाइयों में आक्रोश देखी गयी. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि शोभानपुर गांव के अभिनंदन कुमार अपनी बहन निशा कुमारी के साथ दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर खरीदारी कर रहा था. तभी टाइगर पुलिस के जवान आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बाइक हटाने की जिद करने लगे. जिस कारण अभिनंदन व टाइगर पुलिस के जवान के साथ नोक झोंक होने लगी. इस दौरान भीड़ में मौजूद एक युवक घटना की वीडियो बनाने लगा. जिस कारण पुलिस के जवान भड़क गये. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है