लोगों को सुविधाओं का लाभ देने में न करें कोताही: एसडीएम
एसडीएम अविनाश कुमार ने धोरैया प्रखंड व अंचल कार्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया.
एसडीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय समेत सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
धोरैया. एसडीएम अविनाश कुमार ने धोरैया प्रखंड व अंचल कार्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय पहुंचे एसडीएम ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. एसडीएम ने वहां मौजूद लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस संदर्भ में मौके पर मौजूद बीडीओ राजेश कुमार तथा सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. प्रखंड कार्यालय पहुंचे एसडीएम को एक दिव्यांग कुमरडीह गांव निवासी सुभाष यादव के राशन कार्ड के संदर्भ में पूछताछ की. एसडीएम ने कहा की प्रखंड कार्यालय पहुंचे आम लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ देने में कोई कोताही नहीं करें. सरकार की योजना जनकल्याण के लिए है. इसके उपरांत एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने साफ-सफाई का अभाव देखकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण में दो चिकित्सक अनुपस्थिति पाये गये. वहीं स्वास्थ्य केंद्र के कुछ कमरे की खिड़की का शीशा टूटे पाए जाने पर उसे अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया ताकि ठंड में मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. वहीं एसडीएम ने प्रसव कक्ष, एक्स-रे रूम, ओपीडी, पैथोलैब, दवा भंडार कक्ष, किचन आदि का भी निरीक्षण किया. वहीं मुख्य सड़क पर एक हॉस्पिटल का तोरण द्वार देख एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई. इसको लेकर उन्होंने बीडीओ और सीओ को अविलंब इसे हटाने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है