एसडीएम व एसडीपीओ ने की पटाखा व मिठाई दुकानों की सघन जांच
अधिकारियोें की टीम ने कटोरिया बाजार में कई पटाखा व मिठाई दुकानों की जांच की.
कटोरिया. दीपावली व छठ महापर्व के मद्येनजर एसडीएम अविनाश कुमार व एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को अधिकारियोें की टीम ने कटोरिया बाजार में कई पटाखा व मिठाई दुकानों की जांच की. साथ ही दरभाषण नदी छठ घाट का जायजा भी लिया. एसडीएम ने बिना लाइसेंस लिए पटाखा बेचने वाले कई दुकानदारों से चालान काटकर जुर्माना की राशि वसूली. वहीं मिठाई दुकानों में लाइसेंस व खाद्य की गुणवत्ता की मानकों को ध्यान रखते हुए मिठाईयों की जांच की. दुकानों में खुले में मिठाई व समोसा रखने वाले एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं रखने वाले दुकानदारों को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगायी. साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुये दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. इस दौरान खराब हो चुकी मिठाईयों को काउंटर से निकलवाकर नाले में फेंकवाया गया. नकली मिनरल वाटर की बोतलों को अविलंब दुकान से हटाने को कहा. कई होटलों व मुढ़ी-घुघनी दुकानों में रसोई सिलिंडर का उपयोग होते देख एसडीएम ने जुर्माना भी लगवाया. एसडीएम व एसडीपीओ ने कटोरिया-देवघर मार्ग पर स्थित दरभाषण नदी छठ घाट का जायजा लिया. अब तक छठ घाट व नदी में जमा कूड़ा-कचरा की सफाई नहीं हुआ देख, एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही प्रखंड के खतरनाक छठ घाटों जैसे बड़का बांध घाट, सिमरखूंट बांध घाट आदि पर विशेष नजर रखते हुए ससमय सभी व्यवस्थाओं व तैयारियों को दुरूस्त रखने को कहा. इस मौके पर कटोरिया बीडीओ विजय कुमार सौरभ, सीओ पुष्पा कुमारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, महिला दारोगा पम्मी गुप्ता, पुअनि रितेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है