एसडीएम ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण, एमओ को खाद्यान्न वितरण कराने का दिया निर्देश
एसडीएम अविनाश कुमार रविवार को शंभुगंज पहुंचकर छतहार पंचायत के दो पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया.
शभुगंज. एसडीएम अविनाश कुमार रविवार को शंभुगंज पहुंचकर छतहार पंचायत के दो पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्यान्न भंडारण के साथ पॉस मशीन की जांच की गयी. छतहार पंचायत में जीविका के द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान बंद पाया गया. जानकारी के अनुसार एसडीएम अविनाश कुमार रविवार को शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां वह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह व सीओ जुगनू रानी के साथ छतहार पहुंचकर नंत्थन मंडल के जन वितरण दुकानों का निरीक्षण किये. इस क्रम में खाद्यान्न का भंडारण के साथ पॉस मशीन और पंजी की जांच की. इसी क्रम में जीविका द्वारा संचालित रंजीता देवी के जन वितरण प्रणाली दुकान बंद पाया गया. एसडीएम ने कहा कि पात्र लाभुकों को खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. खासकर गरीब तबके के लोग जो कि खाद्यान्न पर ही आत्मनिर्भर हैं उनके सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को अविलंब निर्देश दें कि वह खाद्यान्न वितरण शुरू करें. जिसके बाद एमओ ने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को अविलंब खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिये है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी निर्देशों का अवहेलना करने वाले जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है