प्रभात इंपैक्ट – बरामद गैस सिलिंडर को तत्काल हटाने का निर्देश फूड सर्टिफिकेट सहित प्रतिष्ठान के पंजीयन सहित कई दस्तावेज की जांच फोटो 25 बाराहाट 1, 2. प्रकाशित खबर एवं छापेमारी के लिए पहुंचे अधिकारी. प्रतिनिधि, बाराहाट क्षेत्र के भेड़ा मोड़ चौक स्थित न्यू आदर्श मिष्ठान भंडार पर गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें संचालित होटल से विद्यालय की चार दीवारी से सटाकर रखे दर्जनों सिलिंडर को बरामद किया गया. इसके अलावे मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों को यंत्र तंत्र खड़ा किया गया था, जिससे मुख्य मार्ग बाधित था. जिसे देखकर अधिकारियों ने होटल संचालक को जमकर फटकार लगायी. इसके अलावा साथ चल रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को तत्काल होटल संचालक को लेकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल का भी निर्देश दिया. जिसके बाद अंचल कार्यालय से होटल संचालक को लेकर होटल के पंजीयन, जीएसटी रिटर्न, फूड सर्टिफिकेट, नापतोल से संबंधित सर्टिफिकेट, अग्नि सुरक्षा से संबंधित दस्तावेज सहित निर्मित होटल के जमीन संबंधित दस्तावेज की मांग की गयी है. जानकारी हो कि कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बाजार से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था. जिसमें उक्त दुकानदार को भी निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्देश की अवहेलना करते हुए दुकानदार के द्वारा नियम को ताक पर रखकर दुकान का संचालन किया जा रहा था. इस मामले में प्रभात खबर के गुरुवार के अंक में स्कूल के पास होटल में सिलेंडर के जखीरा से हादसे की आशंका शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गयी थी. इस संबंध में अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि भेड़ा मोड़ चौक पर मिठाई दुकान में छापेमारी की गयी. अधिकारियों के निर्देश पर दुकानदार से दस्तावेजों की मांग की गयी है. दस्तावेज जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है