लॉकडाउन को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से धोरैया में सड़क पर उतरे एसडीएम
लॉकडाउन को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से धोरैया में सड़क पर उतरे एसडीएम
बांका: धोरैया में दुकानदारों को सख्त हिदायत देते एसडीओ तथा सड़क पर आवागमन कर रहे वाहन चालकों से वसूला गया जुर्मानाधोरैया. लॉकडाउन के मद्देनजर रविवार को धोरैया में प्रशासनिक कार्रवाई काफी सख्त रही. एसडीओ मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में अपर एसडीएम संतोष कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, सीओ हंसनाथ तिवारी तथा धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने दलबल के साथ धोरैया बाजार में बेवजह खुली दुकानों को बंद करवाया. वहीं वैसे दुकानदारों के साथ सख्ती से भी पेश आये. धोरैया चांदनी चौक से लेकर कुरमा, सगुनिया, बटसार आदि जगहों तक प्रशासन ने धूम-धूम कर अनावश्यक खुली दुकानों को बंद कराया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई दुकानदारों पर लाठियां भी चटकाई.
लॉकडाउन को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के उद्देश्य से प्रशासन काफी सख्त दिखी, जिसका असर कुछ ही देर बाद सड़कों पर दिखने लगा. आलम यह हुआ कि दुकानें यूं ही बंद हो गयी. किराना, मनिहारा व कपड़ा की दुकान बाहर से शटर गिराकर अंदर से खुली रहने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर वैसे दुकानदारों की क्लास ली. इसके अलावा सड़कों पर वाहनों की भी चेकिंग की गयी. इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं धोरैया बाजार में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कई वर्षों से बसे दुकानदारों पर भी एसडीओ सख्त दिखे. एसडीओ ने बताया कि कोरोना में लगे लॉकडाउन के बाद ऐसे दुकानदारों को सरकारी जमीन पर से हटवाया जायेगा. इसके लिए उन्होंने सीओ हंसनाथ तिवारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय धोरैया के आगे सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये दुकानों को हटाने की दिशा में जिला प्रशासन का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में कार्रवाई की जायेगी.