एसडीओ ने किया प्रखंड अंचल व सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण

एसडीओ ने किया प्रखंड अंचल व सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 9:23 PM

कई मिले अनुपस्थित, कारण पृच्छा का दिया निर्देश बांका. एसडीओ अविनाश कुमार ने मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय बांका का औचक निरीक्षण किया. जांच के दौरान पाया गया कि एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी उमेश कुमार सिंह को छोड़कर कोई उपस्थित नहीं था. वहीं सीडीपीओ से पूछने पर बताया गया कि वे धौरेया के शिविर गये हुए हैं. एसडीओ ने इस दौरान अनुपस्थित एलएस से कारण पृच्छा का निर्देश दिया है. उधर अंचल-सह प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में आरटीपीएस काउंटर पर कुछ लोगों भीड़ देखी गयी. जिसके बाद एसडीओ ने वहां मौजूद विकलांग लोगों से पूछताछ की. जिसमें बताया गया कि उन्हें पीएचएच का खाद्यान्न मिल रहा है. उन्हें अन्त्योदय के तहत आवेदन देने की सलाह दी गयी. जाॅच में अंचल अधिकारी उपस्थित पायी गयी. जबकि बीपीआरओ अनुपस्थित मिले. और बताया गया कि उनके द्वारा अपना उपस्थिति प्रखंड कार्यालय में नहीं बनाया जाता है. इस मामले में भी एसडीओ के द्वारा कारण पृच्छा किये जाने का निदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version