एसडीपीओ ने कांवरियों के बीच कोल्ड-ड्रिंक्स का किया वितरण

श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के विश्वकर्मानगर स्थित मिथिलांचल दरभंगा बोल बम सेवा शिविर के टीम मन्नू के सदस्यों द्वारा बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार का स्वागत अंग-वस्त्र प्रदान कर किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 8:07 PM

कटोरिया. श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के विश्वकर्मानगर स्थित मिथिलांचल दरभंगा बोल बम सेवा शिविर के टीम मन्नू के सदस्यों द्वारा बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार का स्वागत अंग-वस्त्र प्रदान कर किया गया. इस क्रम में एसडीपीओ ने कांवर लेकर बाबाधाम जा रहे कांवरियों के बीच फल, कोल्ड-ड्रिंक्स, काजू, किसमिस आदि का वितरण भी किया. इस मौके पर मासूम फाउंडेशन के निदेशक मन्नु चौधरी, भाजपा नेता क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव, बंसी लाल चौधरी, निरंजन चौधरी ,भारती यादव, लल्ली राज, पंकज चौधरी, रमन झा, सावित्री कुमारी, विनोद मंडल, संजय कुमार सिंह, छाया चौधरी, मनीष चौधरी, संतोष चौधरी, राजकुमार महतो, गोलू चौधरी, प्रभात चौधरी, रोहित मिश्रा, सत्यम चौधरी, विपिन राय, भोला यादव, अभिषेक पासवान, गौतम कुमार पंडित, फाइटर राजीव, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.

देर रात्रि तक हुई डाक बमों की हुई सेवा

कटोरिया. सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर कांवरिया पथ में विभिन्न जगहों पर पर रविवार की रात्रि डाक बमों की खूब सेवा हुई. कांवरिया मार्ग पर कुरावा स्थित किशनगंज सेवा सदन उर्फ किशनगंज धर्मशाला, तरपतिया स्थित व्याहुत कलवार सेवा शिविर, विश्वकर्मानगर स्थित नि:शुल्क पूर्णिया सेवा शिविर, राजबाड़ा स्थित मिथिला धर्मशाला, कोल्हुआ स्थित पुलिस कैंप आदि जगहों पर डाक बमों के बीच मिनरल वाटर, फल, कोल्ड-ड्रिंक्स, दर्द निवारक स्प्रे, पैरों में गर्म पानी आदि की सेवा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version