मेला की चाक-चौबंद सुरक्षा करने का एसडीपीओ ने दिया निर्देश

बौंसी अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ की अध्यक्षता में अपराध बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:53 PM

मंदार मेला में कड़ी सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ ने की बैठक, बौंसी. बौंसी अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ की अध्यक्षता में अपराध बैठक का आयोजन किया गया. आयोजित क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ अर्चना कुमारी के द्वारा बौंसी और रजौन अंचल के आठ थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये. मुख्य रूप से मंदार महोत्सव के मौके पर बौंसी और पापहारिणी मेला की बेहतर चाक-चौबंद सुरक्षा करने का निर्देश दिया गया. शराब तस्करी के साथ-साथ बालू माफियाओं पर भी नकेल लगाने की बात बतायी गयी. लंबित पड़े कांडों की समीक्षा के बाद जिन कांडों में गिरफ्तारी नहीं हो पायी है वैसे आरोपितों के धर पकड़ के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस मौके पर बौंसी इंस्पेक्टर राज रतन कुमार, रजौन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार, नवादा बाजार थानाध्यक्ष पंकज किशोर और पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version