मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में एसडीपीओ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

थाना क्षेत्र के रतोचक नवटोलिया गांव में मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:30 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के रतोचक नवटोलिया गांव में मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन मामले में एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर वहां से निर्माता एवं अर्द्ध निर्मित देसी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस एवं खोखा तथा हथियार बनाने के भारी मात्रा में औजार एवं सामग्री को जब्त की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवटोलिया गांव के नंदन यादव एवं उसके पुत्र विभीषण कुमार यादव के घर में अवैध रूप से हथियार बनाकर बिक्री किया जा रहा है. जिसके बाद डीआईयू साइबर टीम बांका के साथ बेलहर पुलिस ने छापामारी की. छापामारी के क्रम में नंदन यादव के घर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मामले में नंदन यादव एवं उसके पुत्र विभीषण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसमें तीन देसी कट्टा, एक 12 उंगली लंबी बैरल का, दूसरा 28 उंगली लंबी बैरल का तथा तीसरा 18 उंगली लंबी बैरल का, 315 बोर का जो जिंदा कारतूस, 315 बोर का तीन कारतूस, 303 बोर का 5 कारतूस, 315 बोर का 4 खोखा के अलावे 5 कारतूस जिसके पेंदे पर फायर पीन का निशान पाया गया, वहीं 4 पीस देसी कट्टा का बॉडी व बट्ट, 3 पीस लोहे का पाइप जिसका प्रयोग देसी कट्टा बनाने के बैरल के रूप में किया जाता है, लोहे का चदरा, 10 पीस लोहे की रेती, एक पीस आरी ब्लेड का फ्रेम, 20 पीस लोहे का हरी ब्लड, 2 पीस लोहे का बेस जो लकड़ी में फिक्स है. 2 पीस लोहे की स्प्रिंग, 1 हैंड ग्राइंडर इलेक्ट्रॉनिक मशीन, 1 पीस रेल का टुकड़ा के अलावे पेचकस, सड़सी, कट्टा का लॉक, कट्टा का ट्रिगर, छेनी, हथौड़ी, वर्मा, मैन्युअल ड्रिल मशीन, मैन्युअल भाथी आदि सामग्री बरामद की गयी. इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, पुअनि आदित्य कुमार, प्रदीप चौधरी, राजेश कुमार के अलावे पुलिस जवान शामिल थे. मामले में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने थाना में लिखित आवेदन देकर नंदन यादव एवं उसके पुत्र विभीषण यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version