बौंसी. एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने गुरुवार को बौंसी थाना का निरीक्षण किया गया. इस दौरान थाना में लंबित पड़े कांडों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश देने के साथ-साथ थाना क्षेत्र में गस्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष सुधीर कुमार को फरार चल रहे वारंटी की अविलंब गिरफ्तारी के साथ-साथ कुर्की जब्ती को भी पूर्ण करने का निर्देश दिया. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दो पहिया वाहन के साथ-साथ अन्य वाहनों की जांच करने और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इस मौके पर बौंसी थाना के अनि बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है