एसडीपीओ ने सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर की रात्रि गश्ती
बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने सोमवार की रात्रि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में पुलिस बलों के साथ भ्रमण कर रात्रि गश्ती की.
कटोरिया. बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने सोमवार की रात्रि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में पुलिस बलों के साथ भ्रमण कर रात्रि गश्ती की. इस दौरान उन्होंने कटोरिया, आनंदपुर व सुईया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चौक-चौराहों व गांव के नुक्कड़ों पर चहलकदमी कर सड़क से गुजर रहे दुपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर तलाशी ली. साथ ही रात्रि में बाइक सवार लोगों से गहन पूछताछ भी की गयी. एसडीपीओ ने बगरा, मथुरा मोड़, भैरोगंज, केंदुआर, भैरोपुर, लालपुर, सरबरिया, जमुआ मोड़, सतलेटवा चौक आदि क्षेत्रों में रात्रि गश्ती की. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी, गृहभेदन, छिनतई, जैसी वारदातों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने एवं रात्रि में पुलिस गश्ती दल की जांच करने के उद्येश्य से उन्होंने स्वयं ही इलाकों में भ्रमण कर रात्रि गश्ती की. ताकि क्षेत्र के लोग अमन, चैन व शांति के साथ सो सकें. उन्होंने क्षेत्र के सभी थानेदारों को भी रात्रि में खुद से इलाके में घूमकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. चोरी कांड का उदभेदन करने को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिये गये हैं. आमजनों से भी सजग रहने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है