एसडीआरएफ ने चना नदी में डूबी बच्ची के शव को निकाला

कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को नदी से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 7:07 PM

किशनगंज प्रखंड के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत घियागांव के समीप चना नदी में रविवार की दोपहर से लापता बच्ची का शव 24 घंटे बाद बरामद हुआ.कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार को नदी से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. परिजनों ने बच्ची की शिनाख्त रोशनी बेगम (10 वर्ष) पिता मो सलमान, ग्राम पश्चिमबस्ती,घियागांव के रूप में की है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के खोजबीन के लिए बीडीओ मो आसिफ एवं स्थानीय थाना के एसआई अखिलेश कुमार की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम सोमवार की सुबह नदी में उतरी थी.करीब तीन घंटे के बाद बच्ची का शव नदी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद यह खबर इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. चूंकि बच्ची के परिजन एवं स्थानीय गोताखोर देर रात तक खोजबीन करते रहे. जिसे देखने के लिए सोमवार की दोपहर आसपास के गांव से भारी संख्या में लोग जुट गए. इधर पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन सोमवार की सुबह घियागांव पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पीड़ित परिजनों को मिलकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने प्रशासन से बच्ची के आश्रित को सहायता राशि शीघ्र देने को कही. ध्यातव्य है कि पोठिया बाजार से सटे घियागांव चौक के समीप चना नदी में रविवार की दोपहर बच्ची अपने सहेलियों के साथ नहाने के लिए नदी में उतरी थी. अन्य बच्चे-बच्चियां कुछ देर बाद नदी से स्नान कर बाहर तो निकल आये लेकिन रोशनी बेगम नदी की बीच धार में डूब गयी. अन्य बच्चें जब हल्ला करने लगे तो गांव में सनसनी फैल गयी. दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोर की मदद से चना नदी में उतर कर बच्ची की तलाश करते हुए प्रशासन को सूचना दी. इधर बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version