Loading election data...

दो बहनों से दुष्कर्म का दूसरा फरार आरोपित गिरफ्तार,भेजा जेल

रजौन पुलिस ने दो बहनों के साथ वर्षों तक दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:54 PM

रजौन (बांका).रजौन पुलिस ने दो बहनों के साथ वर्षों तक दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. दो बहनों ने अपने ही पिता व एक अन्य युवक पर दुष्कर्म कर गर्भवती करने का एफआईआर दर्ज कराया था. रजौन थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार ने बताया कि दूसरे फरार आरोपित की गिरफ्तारी व अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के तहत पुलिस ने फरार आरोपित करसानी गांव के प्रदीप भगत के पुत्र गुड्डू भगत को गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया है. जानकारी हो कि रजौन थाना क्षेत्र निवासी दो बहनों के साथ उसके पिता एवं गुड्डू भगत दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. इस घटना की जानकारी कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन को मिलने के बाद के 16 अप्रैल को दोनों पीड़ित बहनों को रेस्क्यू कर आरोपित पिता व गुड्डू भगत के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने घटना के उजागर होने के दिन ही आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपित की तलाश में कई संभावित स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपित फरार हो गया था.

छह तस्कर व आठ शराबी गिरफ्तार, तस्कर गये जेल

बांका. उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान के तहत गत गुरुवार को कई तस्कर व शराबियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें बांका थाना अंतर्गत कटोरिया बस स्टैंड के समीप से विजयनगर निवासी गौरी देवी को 4 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं इसी थाना के गरीटांड निवासी बोनी देवी को 7 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि चांदन थाना अंतर्गत दर्दमारा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक बाइक से 180 एमएल विदेशी शराब के साथ सिमरिया के कन्हैया कुमार व कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उधर बेलहर थाना अंतर्गत केरवार गांव से 6 लीटर चुलाई शराब के साथ बुद्धन मांझी को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार सभी तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसके अलावा विभिन्न जगहों से 8 व्यक्तियों को शराब सेवन मामले में गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version