विद्यालय में घटिया निर्माण कार्य देख ग्रामीण हुए उग्र, कार्य को रोका.

आक्रोशित ग्रामीणो ने कार्य रोक वरीय अधिकारियों से जांच का किया मांग

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 8:23 PM

आक्रोशित ग्रामीणो ने कार्य रोक वरीय अधिकारियों से जांच का किया मांग. अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के लौंगांय गांव स्थित मध्य विद्यालय में संवेदक के द्वारा जर्जर भवन की मरम्मती कार्य में अनियमितता देख विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रूपम देवी, सचिव नीलम देवी समेत अन्य ग्रामीण काफी उग्र हो गये. आक्रोशित ग्रामीणो ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोकते हुए उच्च अधिकारियों से निर्माण स्थल की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग किया. मौके पर ग्रामीण संजीव राय, मनोज कुंवर, अजय कुंवर, प्रवीण कुंवर, अंगद कुंवर ने बताया कि विद्यालय परिसर में बने चार कमरे क्षतिग्रस्त है. जिसमें दो कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. कमरे की छत की चट्टाने आये दिन गिरकर जमींदोज हो रही है. ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा विभाग के द्वारा जर्जर भवन की मरम्मती के लिए 04 लाख 94 हजार दो सौ रुपये का टैंडर निकाला गया. जिसमें टैंडर संवेदक हिमांशु शेखर के नाम से हुई संवेदक जेई बलजीत कुमार की मिलीभगत से कार्य में पुरी तरह अपनी मनमानी का परिचय देते हुए जर्जर हो चुकी दोनो कमरे को छोड़ दिया तथा जो कमरे थोड़ी सी जर्जर थी. उसमें वे थोड़ा सा काम कर चुना से रंगवा दिया. कमरे की फर्श पर भी घटिया किस्म का पत्थर लगाया जा रहा है. मामले को लेकर जब जेई से दूरभाष पर बात की गई तो जेई बारह बजे तक मुख्यालय में ही रहने की बात कही. विदित हो कि अमरपुर प्रखंड में 60 से 70 विद्यालय में मरम्मती का कार्य तथा नये भवन निर्माण का कार्य चल रही है. कई जगहों पर कार्य में अनियमित्ता बरती जा रही है. जेई के द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. विद्यालय के प्राधानाध्यापक संजीत तिवारी से जब कार्य की संतुष्टि के संबंध में पूछ गया तो प्राधानाध्यापक कुछ भी बताने से परहेज करते नजर आये. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उच्च अधिकारियों के द्वारा कार्यस्थल की जांच नहीं की जाती है तब तक मरम्मती कार्य बंद रहेगी. जिस तरह से संवेदक के द्वारा मरम्मती कार्य में लीपापोती कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आने वाले समय में छात्र एवं छात्राओं के साथ बड़ी दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version