शंभुगंज. प्रखंड सभागार में शनिवार को सामान्य स्थायी समिति एवं वित्त अंकेक्षण योजना समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्वेता देवी ने की. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी, बीडीओ नीतीश कुमार के साथ-साथ स्थायी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक में उन्नीस पंचायतों में षष्टम वित्त आयोग की एक करोड़ से ज्यादा की राशि से होने वाले 25 योजनाओं का चयन किया गया. जिसमें असौता नगेल के वार्ड संख्या 6 में सामुदायिक भवन, बंझोलिया दलित टोला में सामुदायिक भवन व खगड़ा गांव में रामफल पासवान के घर से पास कुंआ मरम्मत, करंजा के दास टोला में पियाउ का निर्माण, पौकरी गांव के वार्ड संख्या 5 में पीसीसी सड़क मरम्मति, चमेलीचक में सुरेश दास घर से नरसिंह दास घर तक नाला एवं मरम्मति सहित अन्य 25 योजना के कार्य शामिल हैं. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि जनहित की समस्याओं को लेकर वह गंभीर है और उन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर किया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख ने बैठक में समिति के सदस्यों को जन समस्याओं का समाधान करने को लेकर योजना चलाने का निर्देश दिया. बैठक में ब्रजेश कुमार भिक्की, चांदनी कुमारी, संजय यादव, बुद्धदेव मांझी, ललिता आचार्य, विपिन कुमार समेत स्थायी समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है