डबल इंजन की सरकार में भेज रही बिजली का डबल बिल-जिलाध्यक्ष
आम अवाम की पीड़ा, वेदना और सपनों की चर्चा की जाय
बांका. जिले के शंभुगंज प्रखंड में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह के नेतृत्व में भारत के हम लोग पदयात्रा कार्यक्रम जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज भी राजा का इतिहास मध्यकाल की तरह लिखा जा रहा है. जबकि आवश्यकता है कि आम अवाम की पीड़ा, वेदना और सपनों की चर्चा की जाय. इसको लेकर पार्टी संगठन गांव-गांव पैदल भ्रमण कर रही हैं और पार्टी की नीति से आमलोगों को अवगत करा रही हैं. साथ ही जनता के सपनों और उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही है. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं स्किल इंडिया योजना कागजों में ही सिमट कर रह गयी है. आर्थिक तंगी व महंगाई के बीच में प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को परेशान कर रखा है. प्रीपेड मीटर पूर्व के मीटर से कई गुना अधिक बिजली बिल भेज रहा है. डबल इंजन की सरकार डबल बिल भेज रही है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के बेला गांव के संजीव कुमार यादव को 75 हजार का बिल आया है. एक ओर गरीब रोजी रोटी के लिए परेशान है तो सरकार अडानी का जेब भर रही है. बिजली जैसे बुनियादी सेवा का निजीकरण कर दिया गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेला केलनी और पकरिया को जोड़ने वाली गेहिड़ा नदी पर बनने वाला पुल का कार्य वर्षों से अटका हुआ है. इस मुद्दे को वो जोर शोर से उठायेगी. इस मौके पर राजीव रंजन, सोहेल, जयप्रकाश शाह, विभूति प्रसाद सिंह, इंदु देवी, शंभू सिंह, राजेश सिंह, बबलू सिंह, गुंजन यादव सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है