गंभीर रूप से जख्मी युवक ने देवघर से दुर्गापुर जाने के दौरान तोड़ा दम
कटोरिया.कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर आनंदपुर थाना अंतर्गत भैरोगंज में हाइस्कूल के समीप सोमवार को ट्रक व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान सुईया थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. जख्मी युवक का नाम आनंदपुर ओपी क्षेत्र के धनौछी गांव निवासी हरि यादव का पुत्र भोला कुमार बताया गया है. घटना को लेकर मृत युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक भेलवा गांव से बाइक द्वारा आनंदपुर ओपी क्षेत्र के टहकवानी गांव स्थित अपने मामा घर बहन की शादी का निमंत्रण देने जा रहे थे. इसी दौरान स्कूल के पास सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से ज़ख्मी हो गए. आनंदपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जख्मी युवकों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी नीतीश कुमार को देवघर से बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर गाड़ी को छोड़कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.