सावन की समाप्ति के साथ खुलने लगे सेवा शिविर

सावन समाप्ति के साथ ही बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग में लगाये गये सेवा शिविर खुलने लगे हैं. मालूम हो कि इस मार्ग में कांवरियों की सेवा के लिए आधे दर्जन से ज्यादा छोटे बड़े शिविर सावन में आरंभ हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 12:35 AM

बौंसी.

सावन समाप्ति के साथ ही बौंसी-हंसडीहा मुख्य मार्ग में लगाये गये सेवा शिविर खुलने लगे हैं. मालूम हो कि इस मार्ग में कांवरियों की सेवा के लिए आधे दर्जन से ज्यादा छोटे बड़े शिविर सावन में आरंभ हुए थे. हालांकि वर्ष 2000 से लगातार कांवरियों की सेवा करने के लिए संकल्पित शिव पार्वती धाम पूरे साल कांवरियों की सेवा में लगा रहता है. आम दिनों में यहां कांवरियों की भीड़ घट जाती है.

शिव पार्वती धाम के अध्यक्ष पारस नाथ सोनी ने बताया कि सावन के प्रतिपदा के दिन विधिवत पूजा अर्चना कर कलश स्थापना करने के साथ सेवा की शुरुआत की जाती है. यहां कांवरियों को नि:शुल्क शिकंजी, चाय, बिस्किट, भोजन, नाश्ता के साथ-साथ रेफरल अस्पताल बौंसी द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधा का भी लाभ कांवरियों को मिलता है. बताया गया कि सन 2000 से 2004 तक वनदेवी मंदिर के पास भाड़े की जमीन पर से सेवा की शुरुआत की गयी. 2004 में करीब एक एकड़ जमीन खरीद कर 2005 से शिव पार्वती धाम में सेवा आरंभ की गयी. 2008 से भवन निर्माण कार्य आरंभ हुआ. आज यहां कांवरियों की सुविधा के लिए बेहतर धर्मशाला और अत्याधुनिक व्यवस्थाएं हैं. कांवरियों की सेवा के लिए सेक्रेटरी बनवारी लाल वर्मा के साथ-साथ मुकेश झुनझुन वाला, पटन वर्मा, दिनेश भाई, अमन मिश्रा, दिलीप सोनी, कैलाश वर्मा, विनोद वर्मा, अभिनव मिश्रा, जवाहर सहित आन लगे हुए रहते हैं.

रविवार को डाक कांवरियों की होती है सेवा

मालूम हो कि रविवार को सेवा शिविर के सामने डाक कांवरियों की सेवा की जाती है. यह सेवा समिति के फुलेंद्र जी के नेतृत्व में आयोजित होता है. जिसमें कांवरियों के लिए फल, मिठाई, दवाइयां व अन्य व्यवस्थाएं की जाती है.

नि:शुल्क सेवा शिविर का हुआ समापन

चांदन.सावन की अंतिम सोमवारी के मौके बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक के साथ ही कांवरिया पथ के तिनसीमानी मोड़ पर त्रिशूल सेवा समिति की ओर से संचालित निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का समापन हो गया. त्रिशूल सेवा समिति की ओर से पूरे श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को निःशुल्क आवासन, शरबत, नींबू पानी, फल, चाय व चिकित्सा सेवा, भक्ति जागरण के अलावे सुबह नास्ता और दोपहर तथा रात को भोजन की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी. सेवा समिति के धनंजय सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, संतोष सिंह व धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त स्थान पर सेवा समिति की ओर से धर्मशाला निर्माण की नींव इसी वर्ष रखी गयी है. आने वाले एक-दो वर्षो में धर्मशाला निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सेवा शिविर के सफल आयोजन में डॉ रमण झा, मुन्ना जी, छोटू, नवल शर्मा, रवींद्रनाथ तिवारी, बिपीन सिंह के साथ कई अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version