21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Exam Scandal: शंभुगंज पुलिस ने सिपाही भर्ती के सेटर गिरोह का गिया पर्दाफाश, मेहरपुर व भागलपुर से तीन रिफ्तार

शंभुगंज पुलिस ने एक सेटर गिरोह का उद्भेदन करते हुए तीन की गिरफ्तारी की है

Bihar Exam Scandal: केंद्रीय चयन पार्षद बोर्ड के तत्वावधान में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयेाजित परीक्षा को शंभुगंज पुलिस ने एक सेटर गिरोह का उद्भेदन करते हुए तीन की गिरफ्तारी की है. यह गिरफ्तारी शंभुगंज थाना के मेहरपुर के साथ भागलपुर में हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह संगठित तरीके से सिपाही भर्ती का परीक्षा प्रश्न पत्र आउट कर सेटिंग करने की फिराक में था. गिरफ्तार आरेापितों में मेहरपुर निवासी राजेश कुमार पिता डोमन साह, भागलपुर दुलहर निवासी अभिनव कुमार पिता कमल यादव और भागलपुर जिले के मोहनपुर गांव के स्कॉरपियो चालक विभाकर कुमार पिता अनिल मंडल शामिल है. इसमें राजेश कुमार सेटर है, जबकि अन्य दो सहयोगी के रुप में बताया जा रहा है. सेटर के पास से दो स्कॉरपियो, तीस अभ्यर्थियों का एडमिड कार्ड, चार मोबाइल बरामद किया गया है.

Bihar Exam Scandal: पुलिस ने बरामद किए सबूत

जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि शंभुगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव के राजेश कुमार पिता डोमन साह सिपाही भर्ती की होने वाली सभी परीक्षा में प्रश्नपत्र आउट कर परीक्षार्थियों को भागलपुर के गुप्त ठिकाने पर शिफ्ट कर उसे आंसर सीट उपलब्ध कराकर रटाया जा रहा है. राजेश सेटिंग का सारा ख्चोल अपने घर मेहरपुर से संचालित कर रहा था. सूचना पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित पुलिस बलों के साथ मेहरपुर गांव पहुंचकर राजेश कुमार के घर को घेर लिया. जिसके बाद उसके घर पर छापामारी किया, जहां से पुलिस ने राजेश कुमार को बीस अभ्यार्थियों का सिपाही भर्ती परीक्षा का परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ साथ दो स्कॉर्पियो बीआर 10 एआर 1255 व बीआर 10 पीबी 7213, चार मोबाइल और एक स्कॉरपियो चालक भागलपुर जिले के मोहनपुर गांव के दिवाकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार राजेश कुमार पिता डोमन साह की निशानदेही पर भागलपुर के नया बाजार के खादी ग्रामउद्योग के पास एक ठिकाने पर छापेमारी किया. जहां से पुलिस ने मुंगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र अर्न्तगत दुलहर गांव के अभिनव कुमार पिता कमल यादव को गिरफ्तार कर लिया.

Bihar Exam Scandal: प्रश्न पत्र आउट और सेटिंग की योजना

गिरोह के अन्य सदस्यों का तलाशा जारी इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी व शंभुगंज पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार सेटर गिरोह का सदस्य है. इस गिरोह में शामिल और सेटर की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के लिये प्रश्न पत्र आउट करने की आशंका व्यक्त की जा रही है. लेकिन मेहरपुर गांव में छापेमारी होने के बाद ही भागलपुर में जिस ठिकानों पर अभ्यार्थी को शिफ्ट किया गया था. वहां छापेमारी होने के पूर्व ही सभी भाग निकले थे. बताया जा रहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने और नौकरी दिलाने के एवज में प्रति अभ्यर्थी सात लाख से आठ लाख रुपया की डिल की गयी थी, जिसमें सेटिंग कराने वाला सभी अभ्यर्थियों से एक से दो लाख रूपया तक परीक्षा से पूर्व ही सेटर के द्वारा वसूली कर लिया गया था. पुलिस का मानना है कि इस सेटर गिरोह का सदस्य पूरे बिहार तक फैला हो सकता है.

Bihar Exam Scandal: जांच जारी

जहां गिरफ्तार किया गया सेटर राजेश कुमार पिता डोमन साह मेहरपुर , अभिनव कुमार पिता कमल यादव दुलहर और भागलपुर जिले के मोहनपुर गांव के स्कॉरपियो चालक विभाकर कुमार पिता अनिल मंडल पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. कहती हैं प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग करने वाला सेटर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उसके पास से बरामद दो स्कॉर्पियो, बीस अभ्यर्थियों का परीक्षा प्रवेश पत्र व चार मोबाइल जब्त किया गया है. मामले में केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही मोबाइल व परीक्षा प्रवेश पत्र के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें