चांदन. चांदन थाना क्षेत्र के कोरिया तुरी टोला में मामूली बात को लेकर मारपीट कर एक महिला को जख्मी कर देने के मामले में चांदन थाना में कुल सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह चंन्द्रावती देवी के घर के सामने कचरा फेंक देने को लेकर उपजे विवाद में उसी के गोतिया दीनदयाल तुरी, नन्दलाल तुरी, मिथुन तुरी, शंभू तुरी, दुखी तुरी, बासुकी तुरी, धनेश्वर तुरी व सकीना देवी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस मारपीट की घटना में चन्द्रवती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है