फोटो 30 बांका 60 कैप्शन जनता दरबार में उपस्थित अधिकारी
पंजवारा. भूमि विवाद निबटारे को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के लोग भूमि विवाद से जुड़ी मामले को लेकर पहुंचे थे. जनता दरबार में उपस्थित राजस्व कर्मचारी रानू कुमार एवं थाना के पीएसआइ रविकिशन कुमार ने भूमि विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई की. इस दौरान क्षेत्र के कचमचिया, बैदाचक, चचरा, सबलपुर एवं तेलौन्धा गांव से कुल सात नये मामला सामने आया. जिसमें तीन मामले में दोनों पक्षों की सहमति से जमीन की मापी का आदेश दिया गया. वहीं एक मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोगों को सक्षम न्यायालय में जाने का आदेश दिया. जबकि शेष चार मामलों में अगले जनता दरबार में दोनों पक्षों को सभी कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.धोरैया व धनकुंड थाना में कई मामले का हुआ निष्पादन
फोटो 30 बांका 61 जनता दरबार में उपस्थित अधिकारी व लोग.
धोरैया. भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर धोरैया व धनकुंड थाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें सीओ श्रीनिवास सिंह की मौजूदगी में दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारी जनता दरबार में शामिल हुए. धोरैया थाना में आयोजित जनता दरबार में तीन नये आवेदन प्राप्त हुए. हालांकि पूर्व के दो मामलों का निष्पादन किया गया.वहीं धनकुंड थाना में भी मात्र एक आवेदन प्राप्त हुआ. वहीं पिछले जनता दरबार में आये एक मामले का निष्पादन किया गया. धोरैया थाना में आयोजित जनता दरबार में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार, रजौन सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार एवं धनकुंड थाना में आयोजित जनता दरबार में थानाध्यक्ष छोटू कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है