धोरैया. धनकुंड पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बगरोईया भतुवाचक गांव निवासी कृष्णानंद मंडल को 80 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में गांव के ही बहियार में पहुंचकर छापामारी की गयी. बहियार में अवस्थित पुआल के टाल में कारोबारी द्वारा शराब छुपा कर रखा गया था. मौके से ही कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है