पटना के अधिवेशन भवन में बेस्ट जीआरओ को लेकर शंभुगंज बीडीओ हुए पुरस्कृत
राज्य स्तरीय समारोह में शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार को राज्य स्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित किया गया.
शंभुगंज. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बिहार के अधिवेशन भवन में शनिवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार को राज्य स्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव के द्वारा उन्हें 7500 रूपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. गौरतलब हो कि 159 अमरपुर विधानसभा के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह शंभुगंज बीडीओ को बेहतर चुनाव कार्य करने व मतदाता सुची से संबंधित कार्य को बेहतर ढंग से निबटाने को लेकर 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को अधिवेशन भवन सिंचाई भवन परिसर पटना में मुख्य सचिव के द्वारा पुरस्कृत किया गया. बीडीओ नीतीश कुमार की इस उपलब्धि से शंभुगंज प्रखंड गौरवान्वित हुआ है. शंभुगंज के सीओ जुगनू रानी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार झा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने खुशी जाहिर करते हुए बीडीओ नीतीश कुमार को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है