24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र, पंडाल और प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं कलाकार

पूजा पंडाल में इस बार पांच पुजा से बनारस से आये विद्वान पंडितों के द्वारा संध्या को महाआरती किया जायेगा

पंजवारा. मां भगवती की आराधना का त्योहार शारदीय नवरात्र इस वर्ष 3 अक्टूबर से आरंभ होगा. क्षेत्र में शक्ति की अराध्य देवी मां भवानी के पूजन उत्सव का तैयारी जोरो पर है. विभिन्न पूजा समितियां द्वारा महीनों पूर्व से तैयारी की जा रही है. आकर्षक पूजा पंडाल व विभिन्न देवी देवताओं के प्रतिमा को कारीगर अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इस वर्ष पंजवारा ड्योढ़ी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा यहां माता की पूजा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. मां की मूर्ति का निर्माण आसनसोल के कारीगर द्वारा किया जा रहा है. पूजा पंडाल में इस बार पांच पुजा से बनारस से आये विद्वान पंडितों के द्वारा संध्या को महाआरती किया जायेगा और समिति द्वारा माता का जागरण आयोजन नौ पुजा से किया जा रहा है. समिति के सचिव की माने तो इस वर्ष पूजा पंडाल के साथ आकर्षक लाइटिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह, सचिव ललित किशोर सिंह, राजकिशोर सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय किशोर सिंह, पुतुल नरेश सिंह, अंकित कुमार सिंह, राजा सिंह, आनंद कुमार सिंह, रमन कुमार सिंह आदि सक्रिय रहते हैं. दुर्गा पूजा समिति के सदस्य सह पूर्व जिप सदस्य विजय किशोर सिंह, सचिव अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि इस वर्ष समिति के द्वारा बनारस के तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही नौ पूजा से भगवती का जागरण किया जायेगा. बताया कि यहां दुर्गा पूजा 1861 ई. में मनाने के प्रमाण पाये जाते हैं. दुर्गा पूजा सर्वप्रथम कैथ परिवार के द्वारा आयोजित किया रहा था, जो 1861. ई. के आसपास बताई जाती है. यहां तांत्रिक विधि से पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें