शिकानपुर टीम विजयी, विधायक ने दिया शिल्ड

शिकानपुर टीम विजयी, विधायक ने दिया शिल्ड

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:49 PM
an image

फोटो 10 रजौन 1. विजेता टीम को शिल्ड देते विधायक बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के चिलकावर खेल मैदान में चल रहे चिलकावर प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को ओड़हरा बनाम सिकानपुर के बीच खेला गया. ओड़हरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा. जवाबी पारी में सिकानपुर की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की. सिकानपुर की ओर से आर्यन गोलू ने 27 गेंद में 53 रन बनाए. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सिकानपुर के रोहन को मैन ऑफ द मैच और मोहित को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में लालू यादव एवं राजन सिंह थे, जबकि स्कोरर की भूमिका में साजन कुमार थे. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने विजेता टीम सिकानपुर को शील्ड देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता ओडहरा टीम को राजद नेता नयन सिंह नटवर ने शील्ड देकर सम्मानित किया. विजेता टीम को 6000 नगद और उपविजेता टीम को 4000 नगद दिया गया. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि खेल में हार जीत एक ही सिक्का के दो पहलू हैं, इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा उभर कर सामने आती है. मौके पर मुख्य रूप से राजद नेता दिवाकर यादव, संजय यादव, अजय यादव, मिलन यादव, अंबिका चंद्रवंशी, बालकृष्ण, आयोजन समिति के रविकांत, पिंटू, सूरज, विवेक, रेशम, रितेश सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version