ठंड में ठिठुर रहे लोग, अलाव की व्यवस्था नहीं

ठंड से लोग परेशान है

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:47 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र में दिनों से कड़ाके की ठंड जारी है. ठंड से लोग परेशान है. लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक न तो अलाव की व्यवस्था और न ही कंबल का वितरण किया गया है. ऐसे में क्षेत्र के दर्जनों असहाय लोग ठंड के ठिठुर रहे है. खासकर चौक-चौरहा, बस पड़ाव, अस्पताल परिसर, बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थालों पर अलाव की व्यवस्था नही होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. विधान परिषद सदस्य के प्रखंड प्रतिनिधि गौरी शंकर यादव, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह, प्रदीप चौधरी, राजेश कुमार सिंह, पूर्व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सिंह, उप प्रमुख बेनी शंकर यादव, जदयू प्रखंडध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, पंसस रामानंद यादव आदि ने प्रशासन से सभी सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. सीएचसी फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने भी बताया कि ठंड में खासकर हार्ट मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है. सीओ मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version