फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के भितीया पंचायत अंतर्गत केडिया दूबे बाबा स्थान में राम चरित्र मानस यज्ञ को लेकर ढोल बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकल गयी. कलश शोभायात्रा में कई गांव के महिलाएं एवं किशोरियों ने भाग लिया. कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल से निकाली गयी और बिलासी नदी के तट पर अवस्थित बाबा सिंघेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में कुएं का जल विद्वान पंडित सुभाष पांडे जी महाराज के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भरा गया. इसके बाद कई गांव का परिक्रमा करते हुए श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंची. इस दौरान उत्साहित युवाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्टॉल लगाकर सभी श्रद्धालुओं को ठंडा पानी, नींबू पानी, शरबत, फल आदि बांटा. यज्ञ समिति के प्रवक्ता सुबोध पांडे ने बताया कि अयोध्या आये महाराज जी नेतृत्व में यज्ञ कार्यक्रम के संपन्न किया जायेगा. यज्ञ को सफल बनाने में आस-पास गांव के लोग सक्रिय है. उधर श्री श्री 108 नवाह पारायण श्री रामचरित मानस यज्ञ का विधिवत उद्घाटन युवा समाजसेवी शरद यादव द्वारा फीटा काटकर किया. समाजसेवी ने बताया कि श्री श्री 108 नवाह पारायण श्री रामचरित मानस यज्ञ आगामी दो जुलाई तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है