14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधार में सामान नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट

पीड़ित दुकानदार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी

उधार में सामान नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के खानगाह गांव में दुकानदार के द्वारा उधार में सामान नहीं देने पर दो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में विभाष कुमार सिंह नाश्ता का दुकान चलाता है. जहां गांव के दैलु सिंह और मझगांय गांव के रितेश यादव नाश्ता के दुकान पर पहुंचा और उधार में नाश्ता की मांग करने लगा. जब दुकानदार विभाष कुमार सिंह ने उधार नही देने की बात कही तो दैलु सिंह और रितेश यादव ने गाली-गलोज करना शुरू कर दिया. जब दुकानदार गाली-गलौज करने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जब बचाने के लिए दुकानदार की पत्नी रूपा कुमारी आयी तो उसके साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट किया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रितेश यादव पूर्व में भी अपराध की घटनाओं में जेल जा चुका है. वहीं अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

भूमि विवाद में मारपीट महिला जख्मी

बाराहाट. थाना क्षेत्र के छोटी बिषहर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र के बीच हुए विवाद में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना को लेकर जख्मी महिला के पुत्र पीयूष यादव ने रविवार को थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पिता सहित कुल आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें अजय यादव, रंजना देवी, दीपक यादव, सूरज कुमार, चंदा कुमारी एवं विपिन यादव का नाम शामिल है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर ने बताया की मारपीट के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ था प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें