जिला परिषद की जमीन पर बनेंगी दुकानें, मनरेगा योजना होगा चालू

मनरेगा योजना होगा चालू

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:40 PM

जिला परिषद की सामान्य बैठक में कई कार्य योजना के प्रस्ताव पारित किये गये

बांका.जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार जन संवाद कक्ष में जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव की अध्यक्षता आयोजित हुई. जिसका संचालन डीडीसी अंजनी कुमार ने किया. बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कई कार्य योजना के प्रस्ताव पारित किये गये. इसमें मनरेगा योजना शुरू करने एवं जिला परिषद कर्मी के वेतन बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया. वहीं 15वीं वित्त आयोग एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग मद के वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्यसूची भी पारित की गयी. बांका प्रखंड के बलियामहरा में विवाह भवन के निर्माण का निर्णय लिया गया. वहीं जिला परिषद मार्केट के ऊपरी तल पर विश्राम गृह के लिए उपस्कर क्रय करने का निर्णय लिया गया. फुल्लीडुमर, चांदन, बांका व कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद् की जमीन पर 10-10 दुकान के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. श्रावणी मेला की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग को पूर्व से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बैठक से अनुपस्थित कई विभागीय अधिकारी व कर्मियों के प्रति कुछ जिप सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की है. और मामले में उच्चाधिकारी से अग्रेत्तर कार्रवाई की बात कही गयी. बैठक में जिप उपाध्यक्ष सोनी सिंह, सिंपल देवी, नीलम सिंह, सुजाता वैद्य, विश्वजीत सिंह, मनोज सिंह, प्रीतम साह, बलजीत सिंह, प्रीति सिंह, विभा देवी, काजल कुमारी, पूजा कुमारी, रफीक आलम, सुमन पासवान, डीपीआरओ सहित विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version