कांवरिया करीब 85 किलोमीटर की दूरी तय करके गोडियारी नदी पहुंचते हैं. यह कांवरियों की मस्ती का स्पॉट है.
गोडियारी नदी में बच्चों को विशेष तौर पर मस्ती करते देखा जाता है.
गोडियारी नदी में स्थानीय ग्रामीण भुट्टा बेचते हैं और कांवरिया यहां भुट्टा खाने जरुर रूकते हैं.
Also Read: Sawan 2022: कांवरियों की मस्ती का स्पॉट गोडियारी नदी, समय के साथ बदलती रही सूरत, जानें खासियतगोडियारी नदी में कांवरिया अपनी थकान मिटाते हैं. यहां अब पानी नाम मात्र बचा जिसके कारण नदी की जगह पर ही दुकानें सजी रहती हैं.
कांवरिया यहां पुल होकर नहीं गुजरते हैं. वो रेत पर चलकर ही आगे बढ़ जाते हैं.
कांवरिया गोडियारी नदी में अलग-अलग तरह के व्यंजन का आनंद लेते हैं जबकि बच्चे मस्ती करते हैं.
गोडियारी नदी में कांवरिये फोटो शूट कराते हैं. लंबी दूरी तय करके आये कांवरियों का फोटो शूट करने कई फोटोग्राफर यहां घूमते मिलते हैं.
फोटो शूट कराने के लिए यहां कांवरियों के पास फोटोग्राफर घूमते मिलेंगे. कई फोटोग्राफर घोड़े तो अलग-अलग परिधान लेकर रहते हैं.
गोडियारी नदी से संवाददाता अमरेंद्र कुमार पांडेय की तस्वीरें