Loading election data...

सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें

श्रावणी मेला 2022 में कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर तक जा रहा है. बिहार के बांका अंतर्गत बहने वाली गोडियारी नदी कांवरियों की मस्ती का स्पॉट बनता है. देखिये खास तसवीरें

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 3:21 PM
undefined
सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें 9

कांवरिया करीब 85 किलोमीटर की दूरी तय करके गोडियारी नदी पहुंचते हैं. यह कांवरियों की मस्ती का स्पॉट है.

सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें 10

गोडियारी नदी में बच्चों को विशेष तौर पर मस्ती करते देखा जाता है.

सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें 11

गोडियारी नदी में स्थानीय ग्रामीण भुट्टा बेचते हैं और कांवरिया यहां भुट्टा खाने जरुर रूकते हैं.

Also Read: Sawan 2022: कांवरियों की मस्ती का स्पॉट गोडियारी नदी, समय के साथ बदलती रही सूरत, जानें खासियत
सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें 12

गोडियारी नदी में कांवरिया अपनी थकान मिटाते हैं. यहां अब पानी नाम मात्र बचा जिसके कारण नदी की जगह पर ही दुकानें सजी रहती हैं.

सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें 13

कांवरिया यहां पुल होकर नहीं गुजरते हैं. वो रेत पर चलकर ही आगे बढ़ जाते हैं.

सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें 14

कांवरिया गोडियारी नदी में अलग-अलग तरह के व्यंजन का आनंद लेते हैं जबकि बच्चे मस्ती करते हैं.

सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें 15

गोडियारी नदी में कांवरिये फोटो शूट कराते हैं. लंबी दूरी तय करके आये कांवरियों का फोटो शूट करने कई फोटोग्राफर यहां घूमते मिलते हैं.

सावन 2022: गोडियारी नदी में कांवरियों की मस्ती, फोटोग्राफी का क्रेज और भुट्टे का स्वाद, देखें तस्वीरें 16

फोटो शूट कराने के लिए यहां कांवरियों के पास फोटोग्राफर घूमते मिलेंगे. कई फोटोग्राफर घोड़े तो अलग-अलग परिधान लेकर रहते हैं.

गोडियारी नदी से संवाददाता अमरेंद्र कुमार पांडेय की तस्वीरें

Exit mobile version