शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के खपड़ा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का बुधवार को समापन हो गया. कथावाचक स्वामी सुबोध आनंद जी महाराज ने बुधवार को भागवत कथा के अंतिम दिन श्री कृष्ण, सुदामा मैत्री प्रसंग का वर्णन किया. संगीतमय भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन नवयुवक समिति के द्वारा किया गया है. भागवत कथा सुनने के लिये अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. स्वामी सुबोध आनंद जी महाराज ने कहा कि सुदामा रूपी जीवात्मा सुशीला रूपी सद्बुद्धि की प्रेरणा से श्री कृष्ण रूपी परमात्मा से मिलने के लिये यात्रा करता है. योग माया रूपी परमात्मा की कृपा से परमात्मा के समीप पहुंच भी जाता है, लेकिन जब तक द्वारपाल रूपी सद्गुरु कृपा नहीं करते तब तक जीवात्मा और परमात्मा का मिलन नहीं हो पाता है. सद्गुरु की कृपा से जीवात्मा का परमात्मा से मिलन होने पर जीवात्मा परमात्मा जैसा ही हो जाता है. मौके पर श्री कृष्ण-सुदामा मिलन की बड़ी सुंदर झांकी प्रस्तुत की गयी. श्री कृष्ण-उद्धव संवाद तथा दत्तात्रेय जी के 24 गुरुओं की कथा सुनाकर भागवत कथा को पूर्ण किया गया. भागवत कथा के मुख्य यजमान सिंघेश्वर प्रसाद साह और बेचन शर्मा ने अपनी धर्मपत्नियों के साथ कथा व्यास स्वामी सुबोध आनंद जी महाराज और उनके साथ आये हुए संतों का पुष्पमाला अंग वस्त्र सहित पूजन सम्मान किया. इस मौके पर स्वामी सुबोध आनंद ने जरूरतमंद भाई-बहनों के बीच कंबल वितरण भी किया. वहीं श्रीमद्भागवत कथा में रंजीत ब्रह्मचारी, स्वामी शंकरानंद, स्वामी रामदास एवं अन्य द्वारा भगवान के भजन कीर्तन से माहौल को भक्ति मय बना दिया. इस मौके पर अमरेन्द्र उर्फ अजय दास, विष्णु राम, दीपनारायण साह, राजेश राम, जवाहर साह, मुकेश यादव, बिनोद दास, पवन यादव सहित सभी ने भागवत कथा को सफल बनाने में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है