महिला की हत्या के दूसरे दिन भी बाजा गांव पसरा रहा सन्नाटा
थाना क्षेत्र के बाजा गांव में गुरुवार को हुई एक विवाहिता की हुई हत्या से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के बाजा गांव में गुरुवार को हुई एक विवाहिता की हुई हत्या से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ घटना के दूसरे दिन भी मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोग घर छोड़कर फरार हो गये हैं. जिस कारण मृतका के आवास पर बंधी दो गाय एवं बकरियां भूख-प्यास से जूझ रहे है. ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पशुओं को पानी पिला देते हैं, लेकिन चारा के बिना पशुओं का बुरा हाल हो गया है. मालूम हो कि गुरुवार को बाजा गांव निवासी पिंटू यादव ने अपनी पत्नी रानी देवी उर्फ छमिया की गला दबाकर हत्या कर दिया था. हत्या के बाद पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोग घर छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा बाजा गांव पहुंच कर घटना की जांच करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे मृतक महिला के पिता बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चंगेरी निवासी शंकर यादव ने अपने दामाद पिंटू यादव सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को नामजद करते हुए अपनी पुत्री का हत्या करने का आरोप लगाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है