फाइनल मैच में ब्लास्टर-एलेवन को चार विकेट से दी शिकस्त
चांदन. चांदन पंचायत के पारडीह स्थित खेल मैदान में आयोजित बीएसपीएल सीजन-वन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सिलजोरी फाइटर की टीम ने ब्लास्टर इलेवन को 4 विकेट से पराजित कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सह जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष रविश कुमार, थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, पूर्व पंसस सह पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ यादव, सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद यादव व शंभू मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. फाइनल मुकाबले में सिलजोरी फाइटर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया. सिलजोरी फाइटर की टीम ने ब्लास्टर इलेवन को 13.3 ओवर में 112 रनों पर ऑल आउट कर दिया. जबाबी पारी खेलते हुए सिलजोरी फाइटर की टीम ने 13.3 ओवर में छः खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. फाइनल मुकाबले के लिए मैन ऑफ़ दि मैच का पुरस्कार सिलजोरी फाइटर के रंजीत कुमार को दिया गया. मैन ऑफ़ दि सीरीज का पुरस्कार किंग्स इलेवन बिरनियां टीम के बिष्णुदेव कुमार को दिया गया. बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सोनू कुमार, बेस्ट बैट्समैन का गुड्डू राय, बेस्ट फील्डर का बाबर खान व इमेर्जिंग प्लेयर ऑफ़ दि टूर्नामेंट का पुरस्कार बिट्टू कुमार को दिया गया. अंपायर की भूमिका जयकांत राय व लखन यादव ने निभाई. जबकि कॉमेंट्री नितेश कुमार व स्कॉरिंग संतोष कुमार ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को 10 हजार का चेक व चैंपियन ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 5 हजार का चेक व रन ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है