बौंसी. भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व रविवार को नगर व प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. इस दिन बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन यमुना ने अपने भाई यम का अतिथि सत्कार के साथ भोजन कराया था. तब यमराज ने यह वरदान दिया था कि जो भी इस दिन यमुना में स्नान करके पूजन करेगा उसे मृत्यु के बाद यमलोक नहीं जाना पड़ेगा. परंपरा के अनुसार घर के आंगन में गोबर से जमुना, यम और यमीन की आकृति बनाकर पूजन सामग्री से विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भाइयों के माथे पर रुई से बना ओरदा (एक तरह की माला) रखा और अपने भाई की दीर्घायु की कामना की. मौके पर भाइयों ने बहनों को उपहार भी भेंट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है