बिहार राज्य बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के लिए छह बाल विज्ञानी चयनित, जायेंगे जहानाबाद
बिहार राज्य बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के लिए छह बाल विज्ञानी चयनित, जायेंगे जहानाबाद
प्रतिभागियों का मंगलवार को जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में किया गया चयन20 से 22 दिसंबर को जहानाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्साबांका. साइंस फाॅर सोसाइटी बांका के तत्वावधान में मंगलवार को बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया. डायट में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ निर्णायक मंडली के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. एसकेपी सिन्हा ने किया. मौके पर उन्होंने सभी बाल विज्ञानी को बेहतर प्रदर्शन और समाज के लिए नये-नये प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य विषय मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव का प्रस्तुतिकरण किया गया. जिले के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने उप विषय सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण, बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता, फसल उत्पादन पर पारिस्थितिक कारकों का प्रभाव व जलवायु परिवर्तन व उसका प्रभाव पर प्रस्तुतिकरण दिया. प्रतिभागियों के लाये गये प्रोजेक्ट का मूल्यांकन करते हुए निर्णायक मंडली ने परिणाम जारी किया. कुल छह बाल विज्ञानी को बिहार राज्य विज्ञान शोध कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया. सभी प्रतिभागी 20 से 22 दिसंबर को जहानाबाद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अतिरिक्त एक अन्य प्रतियोगिता के दौरान गणित, विज्ञान व पर्यावरण प्रदर्शनी के भी पांच बाल विज्ञानी का चयन किया गया, जिसमें आर्या घोष, पूजा कुमारी, निधि घोष, आदम्य चौधरी व अमन कुमारी शामिल थे. इनका पहले राज्य स्तर पर स्क्रूटनी किया जायेगा और उसके बाद अगले चरण की प्रतियोगिता में प्रवेश दिया जायेगा. डाॅ. रमेश कुमार झा, जिला समन्वयक अरुण कुमार अमन, व प्रांतीय महासचिव दीपक कुमार ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया. निर्णायक मंडल में सदस्य के रूप में संतोष कुमार तिवारी, डाॅ. राजेंद्र कुमार, डाॅ. राहुल कश्यप, दामोदर पंडित, डाॅ. नवल घोष, रामदेव सिंह व अनामिका कुमारी शामिल थे.
बिहार राज्य बाल विज्ञानी कार्यक्रम के चयनित प्रतिभागी
नाम विद्यालय
कृष राज उच्च विद्यालय उपरामाकृष कुमार उच्च विद्यालय ककवारा
कमलन नयन सीएनडी उच्च विद्यालय बौंसी आदित्य कुमार संत जोसेफ बांकाअदम चैधरी संत जोसेफ बांका सत्यम कुमार संत जोसेफ बांकाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है